मंगलौर
रिपोर्ट:- प्रीतम सिंह
मंगलौर: आज दिल्ली रोड स्थित होटल पेसिफिक मैं विधानसभा मंगलौर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस की गई, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काजी निजामुद्दीन के द्वारा अपने द्वारा कराए गए मजदूर किसान आम पब्लिक के कार्यों को गिनवाया गया और बताया गया कि मैं अगर मंगलौर विधानसभा से विधायक निर्वाचित होता हूं तो मैं पब्लिक के कार्य को बखूबी करूंगा और पब्लिक के जो भी मुद्दे होंगे उनको करने के लिए मैं पहले भी पब्लिक के साथ था और अभी पब्लिक के साथ हूं मैं गरीब मजदूर किसान की आवाज हूं मेरे द्वारा बहुत सारे कार्य जनहित के कराए गए हैं जनता का सहयोग और प्यार मुझे मिल रहा है मैं जहां पर भी जाता हूं जिस गांव में भी जाता हूं सभी वर्गों के लोगों का प्यार मुझे मिल रहा है हम अबकी बार 4500 से 5000 वोट से विजई होंगे अपनी टक्कर किसी एक से नहीं समझता जो भी चुनाव लड़ रहे हैं सभी मेरे विपक्षी है वही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काफी संख्या में लोग क्षेत्र की जनता मीडिया कर्मी उपस्थित रहे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही एक लोगों का मंचन किया गया उसे पर लिखा था काजी आपकी आवाज मंच पर विधानसभा झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र कुमार जति, ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर, कलियर से विधायक फुरकान अहमद मौजूद रहे मातृशक्ति के रूप में रेशमा समाजसेवी प्रदीप कुमार जी आदि लोग उपस्थित रहे
