हरिद्वार: आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान के प्रतिनिधि के रूप में लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वशिष्ठ पासवान, प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह एवं मीडिया प्रभारी निशान्त चौधरी ने हरिद्वार संसदीय चुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय सांसद त्रिवेंद्र रावत को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया, माननीय सांसद ने भी लोकजनशक्ति पार्टी द्वारा संसदीय चुनाव में समर्थन पर कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान सहित लोजपा कार्यकर्ताओं के अनन्य सहयोग पर आभार व्यक्त किया, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह को आश्वासन भी दिया कि लोकजनशक्ति से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु एक सांसद के रूप में वह सदैव तत्तपर रहेंगे, इस अवसर पर हरिद्वार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।