हरिद्वार/ लक्सर
रिपोर्ट:- प्रीतम सिंह
जनपद हरिद्वार के लक्सर तहसील के ग्राम दाब की कला माहेश्वरी में एक गुलदार का आतंक मचा हुआ है गुलदार को सीसीटीवीकैमरे में भी देखा गया है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एक गोवंश को भी गुलदार के द्वारा शिकार बनाया गया है गांव में कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया गया है ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत वन विभाग से की गई है लोगों में दहशत का माहौल है लोग छोटे बच्चों और जानवरों को लेकर चिंतित है ग्रामीण रात में भी नहीं सो पा रहे हैं अब देखना यह होगा कि वन विभाग की टीम इसको कब तक पकड़ पाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

