हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में तीन किलो गांजे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मंत्रा होम वाली रोड से कंपनी तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोक लिया। तलाशी ली तो उनके पास से मिले बैग से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुषार कुमार निवासी ग्राम बीरूवाला थाना भिलारी जिला मुरादाबाद हाल बंगाली मोड़ थाना कनखल, अरुण कुमार निवासी ग्राम सरकडा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाल पता बंगाली मोड़ कनखल बताया।
