हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में 20 जून को हाईवे पर कार से कुचल के भागने वाले और मौके पर ही हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, वसीम निवासी छह नंबर पुलिया थाना रायपुर आदर्श कालोनी देहरादून ने शिकायत देकर बताया कि 20 जुलाई को उसके पिता इलियास और मां फरजाना बुलेट पर देहरादून से हरिद्वार आ रहे थे। सर्वानंद घाट के पास फ्लाईओवर पर कार ने बुलेट को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए और कार ने उन्हें कुचल दिया। जिला अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मां फरजाना को मृत घोषित कर दिया था, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता इलियाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।