हरिद्वार: शिवालिक नगर के बाजार में पति-पत्नी से मारपीट कर दी गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान सोने की चेन भी तोड़ ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। व्यापारियों ने भी कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सोमवार की शाम अपनी पत्नी के साथ शिवालिक नगर में सामान खरीदने आए थे। तभी दो व्यक्ति पत्नी से अभद्रता करने लगे। उन्हें समझाया तो फोन कर अपने 15-20 लोगों को बुला लिया। उन्होंने आते ही हमला कर दिया। इस बीच उनके गले की चेन भी तोड़ दी गई। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।