उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
पांच राउंड पूरे, भाजपा पीछे
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 21150
बसपा उबैदुर रहमान 13765
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 9486
बदरीनाथ
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1066
कांग्रेस लखपत बुटोला 1582