हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने शादी विवाह और कथाओं के दौरान भीड़ के बीच महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग करने वाली गिरोह की एक आरोपी महिला को आगरा से गिरफ्तार किया है। हरिद्वार लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। एक महिला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी बहादराबाद की पत्नी के गले से तीन मई को मोती मंडप महल से चेन चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने एक आरोपी महिला निवासी आगरा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य महिलाएं फरार हो गई थीं। सुराग मिलने पर एसआई विकास रावत को आरक्षी संदीप कुमार, नवीन कुमार, महिला आरक्षी शोभा, सीआईयू से वसीम को यूपी भेजा गया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी विजेता निवासी नगला खुसाली थाना शाहगंज जिला आगरा यूपी को शुक्रवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। हरिद्वार लाने के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार महिला की तलाश की जा रही है। बताया कि महिलाओं का गिरोह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह की महिलाएं गंगा घाटों पर रात गुजारती हैं, जिससे कही ठहरने के दौरान आईडी प्रूफ न देना पड़े। मोबाइल फोन का भी प्रयोग नहीं करती हैं।