बहादराबाद: थाना क्षेत्र में सामने से आ रही ई-रिक्शा का टायर फटने से एक बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जाकर टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरिफ पुत्र इल्ताफ निवासी पिरान कलियर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को उसका भाई अशरफ सिडकुल में काम से छुट्टी कर साथी शौकीन व गुलबहार के साथ मोटरसाइकिल पर लौट रहा था। पथरी पुल से आगे पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही ई-रिक्शा का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण ई-रिक्शा और बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जाकर टकरा गई। अशरफ की छाती में गंभीर चोटें आई। एंबुलेंस से राहगीरों ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
