हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नौ किलो 923 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस टीम लोधामंडी रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक आता दिखाई दिया और पुलिस को देखते ही वह मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से मिले बैग से गांजा बरामद हुआ। बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम प्रभात निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी बताया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।