हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने भी दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इनमें तीन बाइकें ज्वालापुर क्षेत्र और छह हरिद्वार व देहरादून क्षेत्र से चोरी की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को विनोद भारद्वाज निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना कनखल और 20 जुलाई को ललित गुप्ता निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर व अंकित कुमार निवासी हसनपुर पालकी तहसील धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने शिकायत दी थी कि उनकी मोटरसाइकिलें चोरी कर ली गई हैं। पुलिस ने तीनों मामलों अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें चेक करते हुए वाहन चोरों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी।
कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शनिवार की देर शाम चेकिंग के दौरान नहर पटरी रेगुलेटर पुल के आगे से चोरी की बाइक के साथ आरोपी फैसल निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, मनव्वर उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम सराय नियर इमामबाड़ा कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बाइक पीएसी के बाहर सडक के किनारे से रात में चोरी की थी। दोनों की निशादेही पर पुरानी कांवड़ पटरी किनारे स्थित खंडहर में छिपाकर रखी गई आठ बाइकें भी बरामद की गई हैं। दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।