हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में महिलाओं को फैक्टरी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके जेवर उतरवाने के बाद फरार हो जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को ठेकेदार बताकर कई महिलाओं के जेवरात ठगे हैं। दो महिलाओं ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरती शुक्ला और नीता ने दो दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी कि वह कंपनी में काम की तलाश में आई थी। तभी उन्हें एक बाइक सवार व्यक्ति मिला। उसने खुद को ठेकेदार बताते हुए कंपनी में काम दिलाने की बात कही और कंपनी में कुछ भी जेवर पहनकर जाने पर प्रतिबंध की बात कहकर कुंडल आदि जेवरात उतरवाकर अपने पास सुरक्षित रखने की बात कही। जब दोनों बाहर आई तो आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों मामलों में धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम खोजबीन करते हुए आरोपी राशिद पुत्र वहिद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी को केविन केयर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। महिलाओं से ठगे गए जेवर बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
