हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार को रास्ते में रुकवाकर युवक को नीचे उतारकर लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाईयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नफीस पुत्र हफीज अहमद निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी कार से जा रहा था। तभी उनसे रंजिश रखने वाले फिरोज, उसके भाई अबरार, फिरोज के भांजे मुन्ना व अन्य अज्ञात लोगों ने कार को घेरकर रोक लिया। गाड़ी से खींचकर बाहर निकालकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।