हरिद्वार: पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 199 ग्राम मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफेटामिन (चिट्टा) बरामद हुआ है। इसकी बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सुभाषगढ़ तिराहे पर एक संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिया, रुकने का इशारा करने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करने के बाद उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 199 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है। यह मादक पदार्थ स्मैक से भी ज्यादा घातक है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सरफराज निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा बताया है। उसे यह ड्रग्स लक्सर में दो लोगों को देनी थी। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।