हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। युवक सीसीटीवी कैमरों में गांव में घूमता हुआ दिखाई दिया है। वह नीचे कैसे गिरा इसकी पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब एक बजे आनेकी पुल के नीचे एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। उसके बाएं पैर में चोट लगी हुई थी, दाहिना पैर घुटने के पास से मुड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि करीब 38 वर्षीय मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक ने आर्मी ग्रीन कलर की हॉफ टीशर्ट और काले रंग का लोवर पहना हुआ था। दाहिने हाथ में सफेद रंग का धागा बंधा है। शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।
