गुरुग्राम की एक युवती के साथ उत्तराखंड के भानियावाला स्थित एक होटल में छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती ने किसी तरह बाथरूम में जाकर खुद को बचाया और अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाकर अपनी इज्जत बचाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला डोईवाला कोतवाली में स्थानांतरित किया गया।
गुरुग्राम की एक युवती से भानियावाला स्थित एक होटल में छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती ने किसी तरह बाथरूम में जाकर खुद को बचाया और अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाकर अपनी इज्जत बचाई। इसके बाद उसने गुरुग्राम दिल्ली पहुंचकर वहां थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जो की घटना स्थल डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत होने पर मामला डोईवाला कोतवाली में स्थानांतरित किया गया।
स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते कमरे में रुकी थी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि बलजीत नगर दिल्ली निवासी एक युवती ने गुरुग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दो अक्टूबर को दोपहर में वह गुरुग्राम से ऋषिकेश के लिए अपने मंगेतर व अन्य साथियों के साथ निकले थे। जहां पर चार अक्टूबर की रात वह अमर दिल होटल में रुके। जहां पर उसके मंगेतर व अन्य साथी दोस्त घूमने के लिए चले गए। उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते वह कमरे में रुकी हुई थी।
अन्य साथियों को फोन कर बुलाया
आरोप है कि उनके साथ आया कुश पांडे बहाना बनाकर होटल में ही रुक गया और रात्रि को करीब दो बजे के आसपास जब कोई नहीं था तो वह युवती के कमरे में आकर सो गया और उससे जबरदस्ती करने लगा। साथ ही युवती के शारीरिक अंगों से छेड़छाड़ करने लगा युवती ने इसका विरोध किया साथ ही उससे बचाव के लिए वह अपना फोन लेकर बाथरूम में घुस गई और वहां पर उसने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुलाया। जब वह सभी लोग आए तो आरोपित कुश पांडेय ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी। इसे पीडि़त युवती ने साक्ष्य के लिए अपने मोबाइल में रिकार्ड भी किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित युवती ने गुरुग्राम पहुंचकर वहां स्थित थाने में इस पूरे मामले की शिकायत और बातों की रिकार्डिग भी दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित कुश पांडेय के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।