हरिद्वार रानीपुर स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स पर दिनदहाड़े हुई लूट में शामिल मुख्य आरोपित दिल्ली निवासी सुभाष की पत्नी व उसके पनाहगार चाचा व ताऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तीन आरोपित जेल जा चुके हैं, जबकि एक को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि बीते 1 सितंबर को रानीपुर स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स पर दिनदहाड़े 5 हथियारबंद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। दिनदहाड़े शहर के अतिव्यस्त इलाके में हुई यह बड़ी घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लिहाजा घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें दिन रात एक किए हुए थी।

बदमाशो की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश सत्येंद्र पाल को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि तीन अन्य बदमाश गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह व अमनदीप काम्वोज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त दिल्ली के शाहदरा निवासी सुभाष लगातार पुलिस से बचता फिर रहा है।

इसी सुभाष की तलाश में दर दर भटक रही हरिद्वार पुलिस के हत्थे आखिरकार सुभाष की पत्नी, चाचा व ताऊ लग गए, जिन्हे पुलिस गिरफ्तार कर हरिद्वार के आईं। इनकी गिरफ्तारी के बाद उम्मीद लगायी जा रही है कि अब मुख्य आरोपी सुभाष भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी शिवानी 30 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी शकुर बस्ती दिल्ली, प्रवीण 45 वर्ष पुत्र राजाराम व विक्रम 56 वर्ष पुत्र राजा राम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को आरोपी का साथ देने व उसे पनाह देने के आरोप में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *