हरिद्वार:- दिनांक 5 नवंबर को देवभूमि भैरव सेवा संगठन हरिद्वार द्वारा उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे हमारे जिला अध्यक्ष बक्शी चौहानजी ने कहा कि की बाला साहब ठाकरे के घर में एक राक्षस पैदा हो गया है जो हिंदू विरोधी बयान दे रहा है यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी जी वह शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा जीनेकहा है कि उद्धव ठाकरे जो शिवसेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष है इसकी सोच केजरीवाल जैसी और राहुल गांधी जैसी हो गई है यह हिंदुओं के खिलाफ जहरीलेबयान दे रहा है कुर्सीकी खातिर अगर आज उनके पिताजी जिंदा होते माननीय हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे तो इसका श्राद्ध कर देते हिंदुस्तान के अंदर अगर कोई हिंदुत्व की लड़ाई जिसने लड़ी तो सबसे पहला नाम आएगा माननीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी का हम उनको शत-शत प्रणाम करते हैं और करते रहेंगेआज उनके बच्चे अपने पिताजी का नाम बदनाम कर रहे हैं यह उद्धव ठाकरे औरंगजेब को अपना भाई बता रहा है और हिंदुओं को दिवाली पर रोशनी करने दिए जलाने पर पटाखे चलाने पर रोक लगाने की बात कर रहा है हिंदू समाज के लिए अनाप-शनाप बयान देकर यह सोच रहा है कि मैं सत्ता प्राप्त कर लूंगा भगवान शिव जी का भी अपमान कर रहा है और मेरा तो कहना यह है कि जितने भी शिवसेना से जुड़े मेरे हिंदू भाई बहन हैं उनको इस और ध्यान देना चाहिए हिंदू विरोधी शिवसेना से इस्तीफा दे देना चाहिएमहाराणा प्रताप शिवाजी महाराज ऐसे उद्धव ठाकरे जैसेजयचंद लोगों की वजह से मारे गए हिंदू विरोधी बयान देने के लिए आज देवभूमि भैरव सेवा संगठन हरिद्वार में इसका पुतला दहन किया है हिंदूधर्म विरुद्ध कोई भी आएगा उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा हरिद्वार जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान जिला महामंत्री अनिल सैनी जी जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान युवा मोर्चा मंत्री सागर चौहान दीपक साहनी वंश चौहान सचिन कुमार आशीष भटनागर बॉबी राजपूत वेद प्रकाश बब्बू विजेंद्र पवार संजय कश्यप बिट्टू आशु रिंगन माली आदि

