हरिद्वार:- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चरस की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 792 ग्राम चरस बरामद की है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात एसआई रविंद्र जोशी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। रानीपुर झाल की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह मुड़कर भागने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो थैले के अंदर से चरस बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी हरचंदपुर कोतवाली लक्सर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।