हरिद्वार:- खेल महाकुंभ 2024 के तहत न्याय पंचायत स्तर पर श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल को प्रदर्शित किया। इसमें बालिका वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आयुवर्ग में कुमारी रिया ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बालिकाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है। उन्हें प्राथमिक स्तर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले और प्रोत्साहित किया जाए तो वह मुकाम हासिल कर लेते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र लाल, पीली पड़ाव और टाटवाला के प्रधानाचार्य, अजय शर्मा, राजेश भट्ट, विपिन सकलानी, विभा नेगी, सरिता रावत, अभिषेक और राउप्रावि गाजीवाली के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।
