हरिद्वार:- श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गन्ने से लदे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग बढ़ गई और चालक-परिचालक ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत कर आग को बुझा दिया गया। सामने आया कि खाना बनाने के दौरान आग लगी है।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार की शाम की है। नजीबाबाद की तरफ से एक गन्ने से लदा ट्रक हरिद्वार की तरफ आ रहा था। चालक और परिचालक श्यामपुर में एक ढाबे से पहले रुक गए और पास में ही गैस चूल्हे पर खाना बनाने लगे। बताया गया कि अचानक खाना बनाने के दौरान ट्रक में आग लग गई। अचानक आग बढ़ गई और पीछे लदे गन्नों तक जा पहुंची। चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इधर, मायापुर फायर स्टेशन से भी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। एसओ ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। गन्ना व ट्रक को नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में चालक-परिचालक के खाना बनाते समय आग लगने की बात सामने आई है। आग को बुझा दिया गया।
