हरिद्वार:- कनखल थाना क्षेत्र में बैरागी कैंप और जगजीतपुर में गंगा किनारे दो लोगों के शव गंगा किनारे में मिले। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर शिनाख्त करानी चाही, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पहचान कराने में टीमें जुट गई।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की दोपहर में करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि बैरागी कैंप में ठोकर नंबर 10 पर गंगा किनारे एक शव है। जानकारी मिलते ही एसओ मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया। एसओ ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक की उम्र करीब 30-35 साल है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर, जगजीतपुर क्षेत्र में मातृ सदन आश्रम के समीप गंगा किनारे एक शव पानी में फंसा होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त करानी चाही, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है। शव एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।