उत्तराखंड:- दिल्ली की एक महिला ने आठ साल पहले हरिद्वार में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान बनाए गए अश्लील फोटो-वीडियो को हथियार बनाकर आरोपित उसे ब्लैकमेल कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर हरिद्वार भेजी है।
हरिद्वार शहर कोतवाली की पुलिस ने उसे दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान बनाए गए अश्लील फोटो वीडियो को हथियार बनाकर आरोपित अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर हरिद्वार भेजी। हरिद्वार शहर कोतवाली की पुलिस ने उसे दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली से भेजी गई शून्य एफआईआर
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली से भेजी गई शून्य एफआईआर में एक भजनपुरा क्षेत्र की महिला ने बताया कि साल 2015 में उसकी मुलाकात ताराचंद नामक व्यक्ति से हुआ था। ताराचंद रोहिणी दिल्ली का निवासी है। महिला का कहना है कि नजदीकी बढ़ने पर साल 2016 में ताराचंद उसे मेरठ में एक बाबा के पास लेकर आया था। मेरठ के बाद वह हरिद्वार पहुंचे थे।
ताराचंद ने हरकी पैड़ी के आस-पास एक होटल में कमरा लिया था। आरोप है कि ताराचंद ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसने माफी मांग ली थी और दोनों वापस लौट गए थे। आरोप है कि तारांचद उसे आठ साल पुरानी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली से आई शून्य एफआईआर को दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही महिला को हरिद्वार बुलाकर उससे आरोपित ताराचंद, हरिद्वार के होटल सहित घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी।