हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट:-
कॉलोनी काटने के नाम पर दर्जनों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण
को भारी नुक्सान पहुचाया जा रहा है जिससे उद्धान विभाग लगातार सुर्खियो मे बना हुआ है
मिली जानकारी के अनुसार,
ब्लॉक बहादराबाद के क्षेत्र ग्राम श्यामपुर कांगड़ी में उद्यान विभाग द्वारा दी गई 25 पेड़ों की आम के पेड़ों की परमिशन की आड़ में बाग स्वामी ने लगभग 50 पेडो को कटवा दिया है, लेकिन उद्यान विभाग को पूरी जानकारी होने के बाद भी अभी तक बाग स्वामी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कांगड़ी में रोड किनारे आम व लीची का एक हरा भरा बाग था जिसमें सभी फलदार वृक्ष थे सूत्र कहते हैं कि बगस्वामी द्वारा उक्त भूमि में कॉलोनी काटने के लिए उद्यान विभाग से 25 हरे भरे पेड़ों को काटने की परमिशन ली गई, जिसमें उद्यान विभाग ने पेड़ों को रोग ग्रस्त बताकर पेड़ो को काटने की पर्मिशन देकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है
उद्यान अधिकारी के कार्यकाल में पर्यावरण को भारी नुकसान
सूत्रों का कहना है कि नव नियुक्त उद्यान अधिकारी के 6 महीने के कार्यकाल में लगभग हजारों हरे-भरे पेड़ों पर परमिशन की आड़ में आरी चलाकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया है
बाग में थे 115 पेड
उद्यान विभाग द्वारा जारी परमिशन में दर्शाया गया है कि बाग में कुल 115 आम व लीची के हरे-भरे पेड़ है जिसमें से 25 पेड़ की काटने की परमिशन दी गई है, मगर बाग स्वामी द्वारा 25 पेड़ की आड़ में लगभग अधिक 50 पेडो को काटा जा चुका है जिसमें लगभग 40 पेड़ अभी खड़े हुए हैं जिसमें जल्द ही बचे हुए पेड़ों को काटकर कॉलोनी काटने का कार्य किया जाएगा
पर्यावरण प्रेमियों ने उत्तराखंड पर्यावरण मंत्री को की शिकायत- सूत्र
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में नवनियुक्त उद्यान अधिकारी द्वारा लगातार आम के हरे-भरे पेड़ों की कटाई की परमिशन देकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाने के संबंध में पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सरकार को शिकायत पत्र लिखकर पर्यावरण को बचाने की मांग की गई है
क्या होगी कार्रवाई?
अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाएगा? क्या अवैध पेड़ कटाई के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होगी, या फिर हरिद्वार की प्राकृतिक सुंदरता से समझौता कर लिया जाएगा?