हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों के निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई क्षेत्रों में बिना किसी स्वीकृति के प्लॉटिंग कर अवैध रूप से कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की सख्त कार्रवाई के बावजूद, भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध प्लॉट काट रहे हैं और प्रशासन को करोडो की चपत लगाकर आँखो मे धूल झोककर लोगों को गुमराह किया जा रहा है

ऐसा ही एक मामला बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोहालकी किशनपुर नजदीक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास का मामला सामने आया है जो कॉलोनी पूरी तरह अवैध है जहां भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि मैं नियमावली के विरुद्ध अवैध तरीके से कॉलोनी काटने की तैयारी की जा रही है सूत्रों के अनुसार उक्त भूमि मैं कॉलोनी काटने के लिए हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई है

लोगों को किया जा रहा गुमराह

अवैध कॉलोनियों के प्रमोटर अच्छे खासे दामों पर जमीन बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है । और खून पसीने की गाढ़ी कमाई लगाने वाले ग्राहकों को भी अंधेरे मे रखा जाता है बाद में, जब प्रशासन इन कॉलोनियों पर कार्रवाई करता है, तो खरीदारों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है।

जल्द होगी कार्यवाही

संबंधित विभाग का कहना है कि जनपद हरिद्वार में काटी जा रही ऐसी अवैध कॉलोनी पर लगातार कार्यवाही हो रही है आगे भी यदि कोई ऐसा मामला सामने आता है जो की नियमावली के विरुद्ध हो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर धवस्तीकरण किया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *