हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर कैबिनेट के फैसले पर रोक लगाने के बाद भले ही सरकार ने देर रात कोविड कर्फ्यू के अगले हफ्ते की गाइड लाइन जारी करते समय इस विषय पर ध्यान नहीं दिया और एसओपी में चारधाम यात्रा को एक जुलाई से तीन जिलोें के लिए शुरू कराने का जिक्र कर दिया। एक कदम आगे बढ़ाकर सरकार ने इस यात्रा को 11 जुलाई से प्रदेश के सभी लोगों के लिए खोलने की बात भी एसओपी में लिख दी। लेकिन सुबह होते होते सरकार को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने संशोधित गाइड लाइन जारी करके चार धाम यात्रा को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित करने की बात कह दी।दरअसल पहले कोर्ट का आदेश और बाद में एसओपी में चारधाम यात्रा का जिक्र होने के कारण यह मामला अदालत की अवमानना से जुड़ने लगा इसलिए सरकार ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए चारधाम यात्रा को अदालत के आदेश के अनुपालन में आगे अदेशों तक स्थगित करने की बात कही है।
गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 29 एवं 30 जून और 1, 2, 3, 5 जुलाई को खुलेंगे। जबकि 4 जुलाई को रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बाजार शाम 5 बजे की जगह शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे।प्रदेश के समस्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे,18 वर्ष से अधिक उम्र के स्टूडेंट्स हेतु कोचिंग क्लासेज आधी क्षमता से खुल सकेंगी नर्सिंग एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित पढ़ाई कराने वाले संस्थान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले रहेंगे।
लेकिन सिनेमा हाल, शापिंग माल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थेयेटर आडिटोरियम अगले आदेशों तक बंद रहेंगे।सभी जिम 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुलेंगे।खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।सब्जी, दूध, मिठाई व फूलों की दुकानें दैनिक रूप से सुबह आठ से शाम सात बजे तक ही खुलेगी।होटल व रेस्तरां पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगें।नगरीय क्षेत्रों में होटल व रेस्तरां रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक बंद रहेंगे।अंतिम संस्कार में 50 लोगों को अनुमति होगी।सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंधी रहेगी।
