सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही कुछ मन्त्रियों के पर कतरने का मन बना चुका है तो कुछ नए चेहरों पर दांव लगानी की तैयारी है
मोदी मंत्रिपरिषद में अगले तीन दिनों में विस्तार की संभावना है। माना जा रहा है कि जहां कई मौजूदा मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है, वहीं पांच राज्यों के चुनावों के मद्देनजर कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। केंद्र में 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं और अभी मंत्रिपरिषद में 53 मंत्री हैं यानी अभी और मंत्री और बनाए जाने की गुंजाईश बाकी है
माना जा रहा है कि उत्तराखंड से अजय भट्ट या अनिल बलूनी को नई जिमेदारी दी जा सकती है, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का भी नाम चर्चा में है, सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखंड के कुछ कद्दावर नेताओं पर केंद्र की निगाह टेढ़ी बनी हुई है, चर्चा तो यँहा तक है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी इसी लिए वापस उत्तराखण्ड आने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
संभावित मंत्रियों में सर्वानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम प्रमुख हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें वरुण गांधी, रामशंकर कथेरिया, रीता बहुगुणा जोशी, अनिल जैन और जफर इस्लाम के नाम शामिल हैं। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, कहीं न कहीं इस फेरबदल में उसका भी ध्यान रखे जाने की पूरी संभावना है।
आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जिसे हल्का करने की बात हो रही है।