हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार द्वारा अपने फैक्ट्री परिसर तथा उपनगरी सीवेज के शोधन के लिए सात एमएलडी की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थापना की गई है । इसका उद्घाटन एवं लोकार्पण बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कपूर तथा उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एस. पी. सुबुद्धि ने, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में किया ।