ऋषिकेश । कोरोना संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को हर दृष्टि से सहयोग करने के लिए सरकार, संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आगे आकर के सहयोग के हाथ बढ़ाएं हैं ।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सेवा टीएचडीसी द्वारा सीएसआर मद से कोविड-19 महामारी के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए 1000 फूड पैकेट विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को भेंट किए सेवा टीएचडीसी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को जो फूड पैकेट के दिए गए हैं जरूरतमंदों के लिए कुछ समय के लिए राहत का कार्य कर सकती है इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि वह आगे आकर ज़रूरतमंदो की सेवा के सहयोगी अवश्य बने।