हरिद्वार। लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन अखंड के प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी समझ के बाहर हैं।
केंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए भारतीय किसान यूनियन अखंड के प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को दो बड़े तोहफे के रुप में महंगाई और बेरोजगारी दिया है। जिसे पाकर देश की जनता अब त्रस्त हो गई है। प्रधान मंत्री महंगाई पर कब चुप्पी तोडेंगे यह बड़ा सवाल है। लाखन सिंह ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।