हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने डाक्टर डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर चिकित्सकों को सम्मानित किया।
डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों का बेहतर से बेहतर से उपचार किया। चिकित्सकों के अथक प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम हुई। समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों को विशेष परामर्श देकर उनका धैर्य भी बनाए रखा।