ऋषिकेश। अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का गंगा नगर स्थित उनके निजी आवास पर सम्मान किया ।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रवाल समाज का मस्तक ऊंचा किया है उन्होंने कहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए साथ ही उत्तराखंड प्रदेश में आम जरूरतमंद व्यक्ति तक अध्यक्ष विधानसभा विवेकाधीन कोष के माध्यम से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई । कोरोना काल के दौरान हजारों जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन किट, मास्क एवं सैनिटाइजर भी पहुंचाए गए।