लक्सर। मुसाफिर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात तीन दोस्तो ने प्लानिंग बनाकर अपने साथियों के साथ की थी। आरोपियो ने बताया कि वह जल्दी ज्यादा पैसा प्राप्त करना चाहते थे। इसलिए साथियों के साथ लूट की प्लानिंग बनाई।
इसके बाद पहले से बनी प्लानिंग के अनुसार साथियों को बुलाया। शाम को उसके साथियों ने मुकरपुर से अपने घर वापस जा रहे मुसाफिर प्रवेश कुमार पुत्र लख्मी सिंह ग्रामं हथियाबास गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के साथ लूटपाट कर सैमसंग मोबाइल व 6000 नगदी आदि की लूटपाट की थी। पुलिस ने हर व्यक्ति की लोकेशन चेक की।कोतवाली प्रभारी लक्सर प्रदीप चौहान ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपियों वाजिद पुत्र इसरार आसिफ पुत्र रियाजुल गुलशेर पुत्र सुल्तान समस्त निवासीगण गांव गढ़ी संघीपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों से लूट हुआ मोबाइल व नगद 3500 बरामद कर आरोपितों को सम्बंधित धाराओ में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।