हरिद्वार।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में दक्षद्वीप पर 220 पीपल के पेड़ लगाएं। 5 से 6 फिट ऊंचे पेड़ों को टी-गार्ड लगाकर सुरक्षा दी गई। साथ ही कनखल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने इन पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम में बड़ा उदासीन अख़ाडे के महन्त दामोदर दास ने कहा कि सनातन परंपरा में वृक्षों का विशेष महत्व है। हमारे यहां पीपल वृक्ष को देवता के रूप में पूजा जाता है। यही देवता संकट के समय ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु हमें देते हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल में हम सब ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत झेली है। भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए हम सब को सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा की कोई भी कार्य बिना समाज की सहभागिता के संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने इतने बृहद रूप में जो वृक्षारोपण अभियान चलाया है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी।नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह ने आरएसएस के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने के साथ ही इनके संरक्षण का जो संकल्प स्वयंसेवकों ने लिया है वह प्रेरणादाई है।आरएसएस के जिला संघचालक रोहिताश कुंवर ने कहा कि समाज अपनी प्रकृति के प्रति सहज हो रहा है। हमारे कारण जो प्रकृति का दोहन हो रहा है, उसका खामियाजा भी हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। इसलिए अब आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जिम्मेदारी समझे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की चिंता करें।