हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों एवम शराब की तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुऐ अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे
अभियान के अंतर्गत अभियुक्त रामकुमार पुत्र चंद निवासी शेखपुरी कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार तथा बृजेश पुत्र रामशरण निवासी गणेशपुर शिव मंदिर के पास कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को 96 पव्वे देशी शराब के साथ मुखबिर की सूचना पर पंत बिहार से आगे शेखपुरी तिराहे पर मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर धारा 60 /72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।