हरिद्वार। बॉलीवुड में वैसे तो प्रतिभा की कमी नहीं है एक अच्छा इंसान होना और लोगों के दिलो में बसना ये कोई आसन काम नहीं है। धर्मनगरी हरिद्वार से जिस अभिनेत्री और मॉडल के बारे में हम आपको बता रहे हैं, ना उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड और ना ही फिल्मी परिवार से कोई तालुकात है। अपने दम पर, अपनी मेहनत से कहीं सारे फैशन शो, ब्यूटी प्रोजेक्ट, सोनी टीवी पर टीवी शो, और केदारनाथ जैसी मूवीज में भी काम किया है।आरती ने प्रदीप सरकार और हम्मद सिधातर कर जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। आरती मिश्रा अपने ग्लैमरस अवतार के साथ हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी। गाना जल्दी ही प्रदर्शित किया जायेगा। आरती मिश्रा देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हरिद्वार से पूरी की है और साथ ही साथ मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है जिसके लिए उन्होंने देहरादून और दिल्ली से पढाई की है।
आरती मिश्रा को डांसिंग, ट्रैवलिंग, बुक्स पढ़ना, गाने सुनना बहुत पसंद हैं, लिखना भी ये बेहद पसंद करती है। आरती ने कहीं सारी कविता भी लिखी हैं, जिसकी वजह से इन्हें काफ़ी सराया गया है। “आइसक्रीम” इनकी आने वाली फिल्म का नाम है, जिस में आरती मिश्रा बड़े परदे पर मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। लॅाकडाउन के पहले यानी की मार्च में, जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में फिल्म ‘आइसक्रीम’ की शूटिंग पूरी हुई | फिल्म ‘आइसक्रीम’ का मुहुर्त क्लैप ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला ने किया था। इस फिल्म को डॉक्टर अनीता पेसवानी ने प्रोड्यूस किया हैं।इस फिल्म की अभिनेत्री आरती मिश्रा ने फिल्म के बारे में बताया कि यह ऐसी फिल्म होगी जो अपने कथानक और फिल्मांकन के लिए लम्बे समय तक याद रखी जाएगी।