लक्सर। खानपुर जमीन विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के दल्लावाला गांव में शनिवार की देर शाम लगभग पैंसठ वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला के सिर व कंधे में बलकटी मारी है। महिला की पहचान दल्लावाला गांव निवासी मांगेराम की पत्नी के रूप में की गई है। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी।परिजनों की माने तो पहले से घात लगाकर बैठे देवर सुरेशपाल उर्फ सड़ियल व उसके चारों पुत्रो पर हत्या का आरोप है।
ग्रामीणों के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है लेकिन तहरीर न आने के कारण मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महिला की हत्या की सूचना पाकर खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा एसआई आशीष नेगी,आशीष शर्मा,विनोद भट्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों से पूछताछ कर घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी की। खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच की प्रक्रिया तेज होगी। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे।