रुड़की। सिटी कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना मिली कान्हापुर में दो पक्षों में मकान को लेकर विवाद चल रहा है इस सूचना पर तत्काल बेतक कर्मचारी गण को ‘ग्राम कान्हापुर भेजा गया मौके पर जानकारी प्राप्त की गयी तो ,
प्रथम पक्ष सोनू कुमार व द्वितीय एस सतीश द्वारा अपना मकान सोनू आदि को 01 वर्ष पूर्व बेचा गया था जिस पर कब्जा करने सीनू आदि आये थे लेकिन सतीश उक्त मकान को अब देने से मना करने लगा जिस पर दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो रहा था मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस पार्टी द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने झगड़ा और बढ़ गया पुलिस टीम द्वारा कोई अपराध घटित न हो जाये इसलिए दोनों – पक्ष को गिरफ्तार किया गया जिनको न्यायालय एसडीएम को भेजा जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
