भारत सरकार मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने उत्तराखंड के लिए 5 दिनों का जनपदस्तरीय मौसम का पूर्वानुमान किया है
जिसके अनुसार :-
4.7.2021 उत्तराखंड राज्य के कुछ स्थानों में हल्की मध्यम वर्षा के साथ बौछार हो सकती है
5.7.2021 कही कही हल्की मध्यम वर्षा तथा कही कही तेज बौछार पड़ने की संभावना है
6.7.2021 कही कही हल्की मध्यम तथा कही कही तेज बौछार पड़ने की संभावना है
7.7.2021 उत्तराखंड राज्य में कही कही हल्की से मध्यम बौछार हो सकती है
8.7.2021 उत्तराखंड के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है