ऋषिकेश । बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हम सब लोगों के लिए प्रेरणादायी है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मानना था कि एक देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान होना चाहिए उन्होंने इसके लिए जीवन भर संघर्ष किया परंतु तत्कालीन सरकारों द्वारा कोई समाधान नहीं निकल पाया ।श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पूरा किया।
