कलियर। सोमवार को थानाध्यक्ष थाना पिरान कलियर महोदय के निर्देशन में कलियर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाने के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन में मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त आबाद पुत्र शराफत निवासी ग्राम सुजडू थाना सिविल लाईन्स जनपद मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किलकिली शाह रोड थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को रुड़की रोड हारन कबाडी के गोदाम के सामने से 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद नाजायज चाकू के आधार पर थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 200/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आबाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।