लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के गाँव निहंदपुर सुठारी में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने चाचा पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
युवती का आरोप है तीस जून को रात्रि में करीब डेढ़ बजे गांव के ही इस्तकार पुत्र शहीद जो कि रिश्ते में पीड़िता का चाचा लगता है फोन किया और कहने लगा कि तू मुझसे पथवारे में मिलने आ जब पीड़िता ने इस्तकार को मिलने से मना किया तो वह कहने लगा कि या तो मुझसे मिल नही तो मेरे पास तेरी नहाते हुए की नग्न वीडियो है। अगर तू मुझसे मिलने नही आएगी तो मैं तेरी वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दूंगा। युवती का आरोप है कि चाचा ने उसके साथ जबरदस्ती की और बलात्कार किया।पीड़िता ने बताया जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी चाचा ने उसके मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया। इस पर जब युवती विरोध कर पथवारे से बाहर की ओर भागी तो चाचा ने उसे जान से मारने की धमकी दी।वहीं जब युवती ने यह बात अपने परिजनों को बात बताई तो चाचा कहने लगा कि वह झूठ बोल रही है। युवती ने अपने चाचा के खिलाफ कोतवाली लक्सर में शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरु कर दी है।