लक्सर । कोतवाली पुलिस की टीम ने चोरी की बाइक खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। यह बाइक गत दिवस को शेखपुरी दुकान से चोरी हुई थी। इस संबंध में मानेसर थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज किया था।
उपनिरीक्षक उमेश नेगी के मुताबिक वारदात के बाद लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी। तब से पुलिस की टीम बाइक चोरों की तलाश कर रही थी।पुलिस को डौसनी ओवर ब्रिज के नीचे चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल स्वामी ने आकर बताया कि चोरी हुई मोटरसाइकिल जैनपुर में शाकिब के घर पर मौजूद है।पुलिस द्वारा पता लगाकर युवक से चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली। आरोपी की पहचान गांव जैनपुर के रहने वाले राशिद पुत्र अनवार (20) के रुप में हुई। पुलिस के मुताबिक राशिद ने यह बाइक किसी दाबकी निवासी बिल्लू नामक व्यक्ति से खरीदी है।अब पुलिस उससे पूछताछ कर बाइक चोर के संबंध में जानकारी जुटा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।