हरिद्वार।उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला सप्ताह के अवसर पर थाना भगवानपुर में वृक्षारोपण किया गया है जिसमे आम, अमरुद, नीम, आवंला एंव अन्य प्रजाति के कुल 150 वृक्ष लगाये गये तथा थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर झिडियानग्रन्ट में जूनियर हाईस्कूल में तथा खाली ग्राम समाज की भूमि में 500 पेड लगाये गये कुल थाना क्षेत्र में 650 पेडो का वृक्षारोपण किया गया। फतेहपुर झिडियानग्रन्ट मे निकट भविष्य में और वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है