ऋषिकेश । नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार आगमन पर छिद्दरवाला एवं रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
छिद्दरवाला एवं रायवाला में बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है युवा मुख्यमंत्री बनने पर युवाओं सहित सभी वर्गों के अंदर अत्यंत जोश एवं उत्सव का माहौल है।