लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में देर रात घर के अन्दर सो रहे नफीस पुत्र शराफत की अज्ञात हमलावरों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई।मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
और घटनास्थल का निरीक्षण किया मृतक नफीस को बेरहमी से काटा गया था मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से काटने के निशान मिले।मृतक की जबान व गला और हाथ की नसें भी कटी हुई थी।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है।कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
