रुड़की। रुड़की मे शाम 5:00 बजे रामपुर चुंगी कृषि मंडी के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और बिजली के बढ़े हुए दामों को वापस लेने के नारे लगाते हुए बीजेपी की उत्तराखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शन में उत्तराखंड बीजेपी सरकार मुर्दाबाद, बिजली के बढ़े दाम वापस लो ,अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जैसे नारे लगाते हुए बिजली के बिलों को फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया तथा उत्तराखंड सरकार से मांग की कि उत्तराखंड प्रदेश में जनता को 300 यूनिट बिजली प्रति महीने मुफ्त दी जाए एवं बिजली के महंगे दामों को वापस लिया जाए उत्तराखंड की सरकार जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने का काम कर रही है बिजली नीति पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करें एवं उत्तराखंड वासियों को तत्काल दिल्ली की तरह बिजली सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
