हरिद्वार| भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार पुलिस, जिला विधिक प्राधिकरण के सौजन्य से डी० पी० एस० रानीपुर हरिद्वार मे नशे व साइबर क्राइम पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि एसएसपी ,सेंथिल अबुदई , जज अभय सिंह, व हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे वेबिनार में कई लोगो के साथ बच्चो ने भी प्रतिभाग किया गया
वेबिनार में ललित मिगलानी ने छात्र – छात्राओ को नशे सम्बंधित कानून के बारे में बताते हुए कहा किस प्रकार नशा काम करता है किस प्रकार नशे युक्त व्यक्ति को नशा मुक्त कर सकते है उन्होंने बच्चो को साइबर क्राइम के बारे मे बताते हुए कहा वाट्सएप्प एवम् फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये कई लोग फोन कर लोगो से क्रेडिट डेबिट कार्ड न० ,एकाउंट न० पिन न०, पैन न० आदि की डिटेल मांगते है जिसको हमें नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा मौज मस्ती एवम् अपराध मे बहुत कम फर्क होता है छात्राओ को बताया कि उनको कोई परेशानी होती है तो वो तुरंत 100 एवम् 1090 मे अपनी शिकायत दर्ज कराये
एसएसपी हरिद्वार ने वेबिनार में कहा हरिद्वार पुलिस हर अपराध से लड़ने के लिये हमेशा तैयार है और समाज के सहयोग से हर प्रकार से लोगो की मदद की जाएगी |
