
निशांत चौधरी
असम के नेशनल पार्क डिब्रु साईखोवा के मागुरी झील में लगभग विलुप्त हो चुकी दुर्लभ प्रजाति की बत्तख मंदारिन
को एक बार फिर देखा गया है,यह बत्तख सुंदरतम रंगीन
देह की होती है, इस सुंदर रंगीन बत्तख को लगभग सौ
साल पहले आखरी बार देखा गया था,इस बत्तख को
देखने के लिए प्रकृति एवं पक्षी प्रेमी भारी संख्या में पार्क पँहुच रहे हैं और सोशल साइट पर भी शेयर कर रहे हैं
