विद्युत आपूर्ति ठप होने कारण ग्रामीणों का बुरा हाल रविवार में मुगल उपकेंद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण हुआ क्षेत्रवासियों का हुआ बुरा हाल।
→मसूरी-नैनीताल हिल स्टेशनों पर कोविड निगेटिव रिपोर्ट हुई जरूरी फिर भी वीकेंड में उमड़ी भारी भीड़
देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल के विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर 5MVAपरिवर्तक मशीन रखी है जिसके कारण रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी की समस्या से किललत का सामना करना पड़ा विद्युत आपूर्ति ठप होने कारण नलकूप इत्यादि बंद रहे जिसमें पशुओं को नहलाने व पानी पिलाने मे भी काफी दिक्कतें आई।
→“पकड़े गए ज्वेल-थीफ़” फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती का खुलासा, सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे लुटेरे
विद्युत अधिकारियों का कहना है कि रविवार सुबह 10:00 बजे से साय 7:00 बजे तक नया परिवर्तक स्थापित करने का कार्य किया जा रहा था जिस कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई विद्युत बाधित कार्य शाम 7:00 बजे तक चालू कर दिया गया सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है विद्युत विभाग का सहयोग करें।